Uttarakhand : खुला रहा रेलवे फाटक और अचानक पहुंच गयी ट्रेन, ऐसे टला बड़ा हादसा

img

ऋषिकेश। उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऋषिकेश जिले में स्थित श्यामुपर बाइपास रेलवे फाटक पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल
गया। यहां के खुले रेलवे फाटक पर जब अजमेर एक्सप्रेस पहुंची तो उस पर काफी पब्लिक गुजर रही थी। दरअसल, तकनीकी कारणों से रेलवे फाटक बंद नहीं हो सका था। गनीमत यह रही कि फाटक पर पहुंचते ही ट्रेन ड्राइवर ने रेड सिग्नल देख ब्रेक लगा दिया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। इसके बाद वहां पर अफरा तफरी मच गयी। मौके पर पहुंची श्यामपुर पुलिस ने 15 मिनट की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया तब जाकर ट्रेन रवाना हुई।

TRAIN-Uttarakhand

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को छह बजे श्यामपुर बाईपास रेलवे क्रॉसिंग (Uttarakhand) से आम दिनों की तरह वाहनों का आवागमन हो रहा था। शाम 6.15 जब रेलवे फाटक से गुजरते वाहन चालकों ने ट्रेन का हार्न सुना तो उनके होश उड़ गए और अफरा तफरी मच गयी। वजह ये थी कि ट्रेन आने के बावजूद तकनीकी कारणों से रेलवे क्रॉसिग का फाटक बंद नहीं किया गया था। ऐसे में अचानक ट्रेन को नजदीक से देख लोगों की जान सूख गयी।

हालांकि ट्रेन चालक रेड सिग्नल देख रेलवे कॉसिंग (Uttarakhand)  पर पहुुंचने से पहले ही ब्रेक लगा दिया। ट्रेन फाटक पर पहुंचने से पहले ही रुक गई। इसके बाद रेलवे क्रासिंग पर लंबा जाम लग गया। आनन-फानन श्यामपुर पुलिस ने पहुंच कर मोर्चा संभाला और जाम खुलवाया तब जाकर15 मिनट बाद ट्रेन रवाना हुई।
इस बारे में बात करते हुए ऋषिकेश रेलवे स्टेशन (Uttarakhand) के स्टेशन मास्टर एस के शर्मा ने बताया कि फाटक संख्या 2 पर तकनीकी खराबी की वजह से बंद नहीं हुआ। इसके चलते अजमेर जाने वाली की ट्रेन शाम 6:15 बजे श्यामपुर बाईपास फाटक पर खड़ी हो गई। ट्रेन यहां लगभग 7 मिनट तक रुकी रही। बाद में रेल कर्मचारियों और गार्ड में मैनुअल रूप से ट्रेन को फाटक से पार कराया।

आयुष्मान योजना: कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीड़ित 27112 से अधिक लाभार्थी का हो चुका है मुफ्त इलाज

पांच दिवसीय कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ, खिलाड़ियों को खेल भावना की दिलाई गयी शपथ

पद्मश्री लेने के लिए जब नंगे पांव पहुंचा नारंगी विक्रेता, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा दरबार

उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में होगा बड़ा बदलाव, ये 31 IAS अधिकारी अगले साल होंगे रिटायर

राफेल सौदे पर बड़ा खुलासा- 65 करोड़ की घूस, CBI को भी थी खबर फिर भी॰॰॰

Related News