उत्तराखंड: लॉकडाउन के वजह से हजारों पर्यटक फंसे, सरकार भेजने की कर रही तैयारी

img

दुनियाभर में कोरोना के कहर ने लोगों की जान लेने शुरू कर दी है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस से दुनिया के बड़े-बड़े देशों की स्थिति खराब होती जा रही है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया गया. जिसके कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भी ब्रेक लग गया.

आपको बता दें की लॉकडाउन के कारण किसी तरह के कोई यातायात के साधन न मिलने के कारण उत्तराखंड में कई हज़ार पर्यटक भी फंस गए हैं. वहीं देश में हुए लॉकडाउन के बाद जहां काफी संख्या में बाहरी राज्यों के पर्यटक उत्तराखंड में फंस चुके हैं तो वहीं अब सरकार भी उनको सकुशल उनके घर भेजना चाहती है.

गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार केंद्र सरकार से अनुमति लेकर बसों का इंतजाम कर सभी पर्यटकों को उनके राज्य उनके घर भेजने की व्यवस्था कर रही है. फंसे हुए अधिकतर लोग गुजरात और उत्तरप्रदेश के हैं.उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पर्यटकों को वापस भेजने की बात कही है.

वहीं सीएम रावत ने कहा है कि उत्तराखंड में देश के अलग-अलग राज्यों से आए हुए तमाम पर्यटकों को वापस भेजने की तैयारी की जा रही है. उत्तराखंड में फिलहाल करीब 2100 पर्यटक हैं. सीएम रावत ने कहा है कि केंद्र सरकार से बात कर पर्यटकों को किसी तरह उनके घर तक पहुंचाने की अनुमति ली जाएगी. इसके लिए बसों की व्यवस्था भी की जाएगी.

Related News