उत्‍तराखंड : तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, चारों धाम के कपाट बंद करने की तिथियां तय

img

रुद्रप्रयाग। तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट आज सुबह 11.30 बजे शीतकाल के लिए बंद हो गये हैं। इससे पहले बड़ी तादात में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। बाबा तुंगनाथ के स्यंभूशिव लिंग की समाधि पूजा संपन्न होने के बाद कपाट बंद किए गए। इसके बाद बाबा की उत्सव डोली अपने प्रथम पड़ाव चोपता को रवाना हो गयी।

Third Kedar Tungnath Temple

5 नवंबर को डोली भनकुंड, 6 नवंबर को शीतकालीन गद्दी स्थल श्री मार्कण्डेय मंदिर मक्कूमठ में विराजमान हो जाएगी। इसी के साथ मक्कूमठ में तृतीय केदार तुंगनाथ की शीतकालीन पूजाएं शुरू हो जाएंगी।

वहीं शीतकाल के लिए चारों धाम के कपाट बंद करने की तिथियां तय कर दी गई हैं। गंगोत्री धाम के कपाट 15 नवंबर, यमुनोत्री व केदारनाथ धाम के कपाट 16 नवंबर और बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद किए जाएंगे। इसके अलावा भविष्य बदरी व द्वितीय केदार मध्यमेश्वर धाम के कपाट भी 19 नवंबर को बंद होंगे।

कपाटबंदी की तिथि व मुहूर्त

  • यमुनोत्री, 16 नवंबर, अभी तय नहीं
  • गंगोत्री, 15 नवंबर, दोपहर 12.15 बजे
  • केदारनाथ, 16 नवंबर, सुबह 8.30 बजे
  • बदरीनाथ, 19 नवंबर, दोपहर बाद 3.35 बजे
  • भविष्य बदरी, 19 नवंबर, दोपहर बाद 3.35 बजे
  • मध्यमेश्वर, 19 नवंबर, सुबह सात बजे
Related News