उत्तराखंड विस चुनाव: किसके नेतृत्व में लड़ा जायेगा चुनाव, जानिए प्रदेश प्रभारी देवेंद्र ने क्या कहा

img

देहरादून। उत्तराखंड चुनाव को लेकर जोर आजमाइश शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी ने जहां तस्वीर साफ़ कर दी है। वहीं, कांग्रेस में सीएम के चेहरे को लेकर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने भी पार्टी का स्टैंड साफ कर दिया। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि राज्य में चुनाव सामूहिक रूप से लड़ा जाएगा।

CONGRESS

प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत तीनों ही पार्टी के सीनियर नेता हैं। ये तीनों ने चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के चयन के लिए पार्टी जल्द ही स्क्रीनिंग कमेटी का गठन करेगी। देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त है। दिसंबर के अंत तक प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी भी कर दी जाएगी।

बता दें कि प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के कार्यक्रम की सूचना पर आननफानन में देहरादून के दौरे पर आये थे। हालांकि बाद में किसी कारणवश वेणुगोपाल का कार्यक्रम रद्द हो गया। दोपहर बाद मीडिया कर्मियों ने जब उनसे सीएम चेहरे पर सवाल किया तो उन्होंने दो टूक कहा कि कांग्रेस सामुहिक नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी।

Related News