Uttarakhand: मतदाता जागरूकता के लिए ‘Voter Awareness Van’ को किया गया रवाना

img

देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने सोमवार को सचिवालय में मतदाता जागरूकता के लिये मतदाता जागरूकता सचल वाहनों (वोटर अवेयरनेस वैन) को रवाना किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं और महिला मतदाताओं को वोटर लिस्ट के पंजीकरण हेतु प्रेषित करना है।

Voter Awareness Van

इस विषय में जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने बताया कि विधान सभा के आगामी सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत वर्तमान में गतिमान विधान सभा निर्वाचक नामावली का 01 जनवरी 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु गढ़वाल एवं कुमायूँ मण्डल के लिए एक-एक वोटर अवेयरनेस वैन को देहरादून से रवाना किया गया। सौजन्या ने विस्तार से जागरूकता रथों के रूट की जानकारी भी मीडिया को दी।

Voter Awareness Van

गढ़वाल मण्डल में 15 नवंबर को देहरादून, विकासनगर एवं चकराता, 16 नवंबर को त्यूनी, पुरोला और बड़कोट, 17 नवंबर को उत्तरकाशी, टिहरी और घनसाली, 18 नवंबर को तिलवाड़ा, अगस्तयामूनी एवं ऊखीमठ, 19 नवंबर को रूद्रप्रयाग, गौचर और कर्णप्रयाग, 20 नवंबर को श्रीनगर, पौड़ी और सतपुली, 21 नवंबर को लैन्सडॉन, कोटद्वार और हरिद्वार, 22 नवंबर को बहादाराबाद, लक्सर और रूड़की में वैन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा।

Voter Awareness Van

कुमाऊं मण्डल में 15 नवंबर को देहरादून एवं जसपुर, 16 नवंबर को काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर एवं रूद्रपुर 17 नवंबर को किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा एवं बनबसा, 18 नवंबर को टनकपुर, चंपावत एवं लोहाघाट, 19 नवंबर को पिथौरागढ़, डीडीहाट एवं थल, 20 नवंबर को चौकोली, बागेश्वर, कौसानी एवं सोमेश्वर, 21 नवंबर को द्वाराहाट, रानीखेत एवं अल्मोड़ा, 22 नवंबर को मुक्तेश्वर, नैनीताल एवं हल्द्वानी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त वैन के साथ नुक्कड़ नाटक टीम, स्वीप सामग्री तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम रहेगा।

जनपदों की स्वीप टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक टीम के साथ मिलकर क्षेत्र के युवा एवं महिला मतदाता केन्द्रित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। पहला जागरूकता नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कलाकारों ने सचिवालय परिसर में किया जिसकी मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सराहना की। इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीप्रताप शाह, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास, स्वीप नोडल मो. असलम, स्वीप कॉडिर्नेटर सुजाता उपस्थित थे।

Related News