ऋषिकेश से आई राहत की खबर, शुरू हुआ युवाओं का टीकाकरण

img

ऋषिकेश॥ उत्तराखंड में एक लाख से ज्यादा टीकाकरण की खुराक आ जाने के बाद ऋषिकेश के सभी कोविड-19 सेंटर्स पर 10 दिन बाद 18 व 40 वर्ष से अधिक की उम्र वालों का टीकाकरण शुरू हो गया। ऋषिकेश, लक्ष्मण झूला ,मुनि की रेती के कोविड सेंटर पर वैक्सीन लगने लगी है।

Cabinet Vaccination

ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में बनाए गए कोविड-19 सेंटर में 60 वर्ष से अधिक उम्र के सौ से अधिक लोगों और 18 वर्ष से अधिक आयु के 90 लोगों को शनिवार दोपहर तक टीका लग चुका है। ये सूचना कोरोना के प्रभारी एसएस यादव ने दी। उन्होंने बताया कि सभी सेंटरों पर प्रातः 8:00 बजे से वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ हो गया।

वैक्सीन लगाने वालों की संख्या बहुत कम है। उनके पास 300 वैक्सीन की डोज 40 से अधिक की उम्र वालों के लिए तथा 200 वैक्सीन की डोज 18 वर्ष से अधिक की आयु के वालों के लिए मौजूद हैं । 200 वैक्सीन की डोज 18 से अधिक की उम्र वालों के लिए पहले से मौजूद है ।

Related News