टीकाकरण: 20 जून तक तैयार कराएं कलस्टर एप्रोच के लिए माइक्रोप्लान

img

कुशीनगर ॥ अब अगले जुलाई माह से कलस्टर एप्रोच के जरिये कोविड टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू होगा। मतलब हर ब्लॉक को कलस्टर में बाँट कर टीकाकरण होगा। इसके लिए जरूरी है कि सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अपने अपने ब्लॉक में कलस्टर एप्रोच का माइक्रोप्लान तैयार करा लें। यह माइक्रोप्लान हर हाल में 20 जून तक सीएमओ कार्यालय को उपलब्ध प्राप्त करा दें।

vaccine

उक्त बातें जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजय गुप्ता ने वर्चुअल बैठक के जरिये प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर्स एवं ब्लॉक कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर्स से गुरूवार को कही। उन्होंने कहा कि सभी लोग कलस्टर एप्रोच का माइक्रोप्लान समय से तैयार कर लें। निर्धारित फार्मेट पर ही बनेगा। जुलाई महीने से इसी कलस्टर एप्रोच के जरिये टीकाकरण का काम होगा।

इसके लिए सबसे पहले ब्लॉकों की आबादी तथा सभी ब्लाकों में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों की जानकारी इकट्ठा करनी होगी। ब्लाॅकों की आबादी बीडीओ कार्यालय से जबकि 18 वर्ष अधिक आयु वर्ग के लोगों की जानकारी निर्वाचन कार्यालय ( मतदाता सूची) से मिल जाएगी।

उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जिले की आधे से अधिक आबादी को इसी वित्तीय वर्ष में कोविड का टीका लग जाए। इसमें से 90 फीसदी टीकाकरण अगले दो से तीन माह के अंदर ही करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बीते 16 जनवरी से 15 जून तक करीब ढाईकोविड लाख लोगों को ही कोविड का टीका( प्रथम डोज) लग सका है।

टीकाकरण बढ़ाने के लिए अब गाँवों में सत्र आयोजित किए जाने की योजना है, ताकि समय से टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जा सके। जुलाई माह से होने वाले टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान केवल 18 से अधिक आयु वर्ग की एकमात्र श्रेणी होगी।

टीकाकरण बढ़ाने के लिए संबंधित कलस्टर एप्रोच से जुड़े लेखपालों , कोटेदारों, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, रोजगार सेवकों , पंचायत मित्रों तथा ग्राम प्रधानों से भी सहयोग लिया जाएगा।

वर्चुअल बैठक में हाटा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.बीएल यादव, डॉ. लक्ष्मी शंकर सिंह, डॉ. सुभाष प्रसाद, राहुल श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार,अजय, अमित श्रीवास्तव और सुमन सिंह समेत कई आदि बीपीएम एवं जिले के डीसीपीएम ने भी प्रतिभाग किया।

Related News