अब होगा कोरोना का खात्मा! मोदी सरकार ने वैक्सीन को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

img

रूस की स्पूतनिक- वी वैक्सीन को आपात उपयोग की मंजूरी मिलने के बाद अब कोरोना की दूसरी वैक्सीन को भी इजाजत देने की कवायद तेज हो गई है। वैक्सीन मंजूरी के लिए गठित नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप (एनईजीवीएसी) की मीटिंग में लिए गए इस फैसले को केन्द्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस 23वीं मीटिंग की अध्यक्षता नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने की।

corona vaccine

कमेटी में फैसला लिया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की आपात इस्तेमाल की सूची में मौजूद वैक्सीन को भारत में सशर्त आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी जा सकती है। इनमें अमेरिका, यूके,जापान में इस्तेमाल की जा रही वैक्सीन भी शामिल है। इससे देश में चल रहे टीकाकरण को और तेज किया जा सकेगा।

कमेटी ने सुझाव दिया कि विदेशों में इस्तेमाल हो रही कुछ वैक्सीन को 100 लोगों में एक हफ्ते के ट्रायल के बाद आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी जा सकती है। बता दें कि मौजूदा समय में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड वैक्सीन लोगों को दी जा रही है।

 

Related News