वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने दी चेतावनी, ऐसे लोग न लगवाएं कोरोना का टीका

img

कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए वैक्सीन कोवैक्सीन बनाने वाली कम्पनी भारत बायोटेक कोविड टीके को लेकर लोगों को आगाह किया है। भारत बायोटेक ने कहा कि यदि किसी की इम्यूनिटी कमजोर है या पहले से कोई बड़ी बीमारी की दवाएं ले रहे हैं, तो ऐसे लोग फिलहाल कोविड कोवैक्सीन न लगवाएं।

corona vac

वैक्सीन बनाने वाली कम्पनी ने एक तथ्य पत्र जारी कर बताया है कि किस प्रकार के लोगों को कोवैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए। भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) की तरफ से इमरजेंसी उपयोग की अनुमति दे दी गई है। हालांकि, कुछ लोग इसकी सुरक्षा प्रभावशीलता और डेटा पर पारदर्शिता को लेकर प्रश्न उठाते रहे हैं।

ये लोग न लगवाएं कोवैक्सीन

  • कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग को वैक्सीन न लगवाएं
  • किसी बड़ी बीमारी से जूझ रहे हैं लोग
  • बड़ी बीमारियों की दवाओं के सेवन करने वाले लोग
  • एलर्जी, बुखार, ब्लीडिंग डिसऑर्डर से ग्रसित लोग
  • प्रेग्नेंट तथा स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भी वर्जित
  • जिन लोगों ने कोई दूसरी वैक्सीन ली हो वो वैक्सीन न लगवाएं।
Related News