वाल्मीकि समाज की महिलाओं से ठगी, डिवाइस में अंगूठा लगाकर ट्रांसफर की अनुदान राशि

img

राम निवास शर्मा मैथिल

शाहजहांपुर। तहसील जलालाबाद क्षेत्र के गांव कुइरी में बाल्मीकि समाज की महिलाओं को मैला ढोने की प्रथा छोड़ने पर केंद्र सरकार द्वारा उनके खातों में 40000 ₹40000 का अनुदान भेजा गया था परंतु इस अनुदान की भनक लगते ही बाल्मीकि समाज के ही ठगों पंचायत विभाग के सफाई कर्मचारी बमनी निवासी गंगा प्रसाद एवं विनोद ने यह कहकर आठ ₹8000 उनके खातों से डिवाइस पर अंगूठा लगवा कर अपने खातों में ट्रांसफर कर लिये, और यह कहा कि पैसा उन्होंने जुगाड़ करके भिजवाया है यदि पैसा नहीं दोगे तो तुम्हारा पैसा वापस करा देंगे।

thagi

₹8000 की डिवाइस से ठगी कर ली

बिचारी अनपढ़ गरीब महिलाओं ने ना चाहते हुए भी उनको ₹8000 की डिवाइस से ठगी कर ली । आपको बता दें स्वच्छकार विमुक्ति एवं पुनर्वास योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार मैला ढोने वालों के उत्थान के लिए सरकार ने उनको 40 हजार रुपये का अनुदान भेजा हैं ।

ठगी करने से बाज नहीं आ रहे हैं मुरारी लाल

वाल्मीकि समाज के ही जालसाज नेता जिले में रहने वाले एक वकील मुरारी लाल भास्कर के इशारे पर वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ ठगी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। गांव कुइरी में किरण,श्रीपाल वेचेलाल सहित 5 लोगो से जालसाज आठ ₹8000 की ठगी कर ले गए ।

जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत करने का निर्णय लिया

पीड़ितो ने शपथ पत्र देकर शीघ्र ही जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत करने का निर्णय लिया है। आपको बता दें जनपद शाहजहांपुर में करीब 2000 लोगों के इस योजना में पैसे आए हैं । इसको मुरारीलाल भास्कर के गुर्गों ने 8 से ₹10000 प्रति व्यक्ति ठगी करके लाखों रुपए का खेल कर दिया है।

Related News