वंदे भारत मिशन- इस देश से 144 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया का विमान लौटा स्वदेश!

img

नई दिल्ली॥ कोविड-19 महामारी के बीच विदेशों में फंसे देश के नागरिकों को वापस लाने के लिए मोदी सरकार द्वारा वंदे भारत मिशन शुरू किया गया है। इस योजना के तहत यूक्रेन के कीव बोर्सपिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयर इंडिया की एक फ्लाइट 144 यात्रियों को लेकर मंगलवार सुबह इंदौर पहुंची। इनमें इंदौर से भी 29 यात्री शामिल हैं।

Air india

खबर के अनुसार, वंदे भारत मिशन के तहत यूक्रेन से कीव बोर्सपिल से रवाना हुई एयर इंडिया की यह फ्लाइट दिल्ली होते हुए मंगलवार सुबह 5.20 बजे इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची। इस फ्लाइट में विदेशों में फंसे 144 यात्री यहां आए हैं, जिनमें 29 इंदौर के हैं, जबकि अन्य यात्री प्रदेश के अन्य जिलों सहित छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों के बताये गए हैं।

हवाई अड्डे पर उनकी स्वास्थ्य जांच और स्क्रीनिंग की गई और फिर उनमें से बाहर के सभी यात्रियों को उनके गृह जिलों के लिए रवाना किया गया। बताया गया है कि इंदौर के 29 यात्रियों को एक निजी होटल में बनाए गए संस्थागत एकांतवास केन्द्र में रखा गया है, जहां उन्हें 14 दिन चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा।

Related News