Vastu Tips: इस स्थान पर लगाएं मनी प्लांट का पौधा, रुपये-पैसों से भर जाएगी तिजोरी

img

हरा भरा स्थान हर किसी को अच्छा लगता है। सात ही कई कोई चाहता है कि उसके पास रूपये पैसे की कोई कमी न हो। कई बार लोग पैसा कमाने के लिए दिन रात मेहनत करते ही फिर भी उतना नहीं कमा पाते जितना वह चाहते हैं। आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताएंगे जो हरियाली देने के साथ ही पैसे को भी अपनी तरफ आकर्षित करेगा और घर की गरीबी दूर करेगा।

vastu

वास्तु शास्त्र में घर के अंदर पौधे लगाना अच्छा माना गया है। मान्यता है कि अगर घर में हरे-भरे पौधे हो तो सकारात्मकता का प्रवाह तेजी से बढ़ता है, जो तरक्की, सुख-समृद्धि और खुशहाली के लाता है। वास्तु में कई ऐसे पौधों का जिक्र किया गया है कि जिनको घर में रखने से सुख समृद्धि बनी रहती है। इन्हीं पौधों में से एक है मनी प्लांट।

हालांकि अधिकतर लोगों के घर में मनी प्लांट का पौधा होता भी है लेकिन वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट के पौधे को रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण चीजें बताई गई हैं जिन्हें फॉलो करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और रुपये-पैसों की कोई कमी नहीं रहती है। तो आइये जानते हैं इस बारे में…

इस दिशा में लगाएं मनी प्लांट

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि अगर किसी चीज का पूर्ण लाभ पाना है तो उसे सही दिशा में रखना आवश्यक होता है। वास्तु के अनुसार, मनी प्लांट को हमेशा आग्नये कोण (दक्षिण पूर्व के मध्य का स्थान) में लगाना चाहिए। कहते हैं इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

मनी प्लांट लगाने का सही स्थान

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि मणि प्लांट का पौधा धन वृद्धि में सहायक होता है। ऐसे में इसे हमेशा घर भी उतनी ही तेजी से बढ़ता है जितने तेजी से धूप में। ऐसे में इसे धूप में ही रखने की जरूरत नहीं पड़ती है।

इस बात का रखें ध्यान

मनी प्लांट का पौधा एक बेल की तरह बढ़ता है। अगर आप घर में मनी प्लांट लगा रहे हैं तो उसकी बेल ऊपर की ओर ही जाती हुई होनी चाहिए, जो भी शाखाएं बढ़ें उन्हें किसी चीज के सहारे ऊपर की ओर कर देना चाहिए। मनी प्लांट की ऊपर बढ़ती हुई बेल ही सुख समृद्धि में वृद्धि करने वाली मानी जाती है।

ऐसे लगाएं मनी प्लांट

इस  पौधे को मिट्टी के साथ ही पानी में कांच की बोतल में भी लगा सकते हैं। अगर आप किसी गमले में मनी प्लांट का पौधा लगा रहे हैं तो इसे एक बड़े गमले में ही लगाएं ताकि इसकी शाखाओं को बढ़ने के लिए अच्छी खासी जगह मिल सके। कहते हैं कि मनी प्लांट की बेल जितनी हरी भरी होती है और वह जितनी तेजी से बढ़ती है और में भी उतनी तेजी से रुपये पैसों का आगमन होता है।

Related News