Vastu Tips: करियर में तरक्की दिलाती है सात घोड़ों की ऐसी तस्वीर, लेकिन एक गलती से हो जाता है नुकसान

img

वास्तु शास्‍त्र में बताया गया है कि घर में भागते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर लगाना बेहद शुभ होता है। कहते हैं ऐसा करने से घर के सदस्यों को उनके काम धंधे में तरक्की मिलती है और धन की आवक बढ़ती है। बाधाएं दूर होती हैं। ज्योतिषशास्त्र में सफेद घोड़ों को गति के साथ-साथ शांति का भी प्रतीक माना जाता है।

लोग शांति के लिए भी अपने घर में दौड़ते हुए घोड़ों की तस्‍वीर लगाते हैं। हालांकि इस तस्‍वीर को लगाने में की गई गलती बड़ा नुकसान कर सकती है इसलिए घोड़ों की तस्‍वीर लगाने से पहले कुछ नियम जरूर जान लेने चाहिए.

  • 7 दौड़ते हुए घोड़ों की तस्‍वीर या पेंटिंग को घर की पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। ऐसा करने से करियर में तरक्‍की होती है।
  • अगर घोड़ों की तस्‍वीर को ड्राइंग रूम में लगा रहे हैं तो इसे कमरे की दक्षिण दिशा की दीवार पर लगाएं।
  • अगर कार्यस्थल पर 7 घोड़ों की तस्‍वीर लगा रहे हैं तो इसे अपने केबिन में लगाएं और इन घोड़ों का मुंह केबिन के अंदर होना चाजिये। कोशिश करें कि तस्‍वीर दक्षिण दिशा में लगाएं
  • सफेद रंग के घोड़े वाली तस्‍वीर लगाना ही शुभ होता है। सफेद रंग के घोड़े ही सुख-शांति और समृद्धि का प्रतीक होते हैं। तस्वीर में सभी घोड़ों के चेहरे स्‍पष्‍ट दिखाई देने चाहिए।
  • घोड़ों की तस्‍वीर कटी-फटी या टूटी हुई न हो। वास्तुशास्त्र में कहा गया है कि ऐसी तस्‍वीर लगाना नुकसान दायक साबित हो सकता है।
  • तस्वीर में घोड़े दौड़ते हुए हों लेकिन वह युद्ध की न हो। ऐसी तस्‍वीर लगाने से घर में अशांति और कलह होने लगती है।
Related News