img

वर्ल्ड कप 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 5 अक्टूबर से टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री के साथ वर्ल्ड कप के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। क्रिकेट के इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। रिकॉर्ड पाँच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने तो अपना संभावित इसपे भी जारी कर दिया है। जैसे जैसे विश्वकप नजदीक आ रहा है वैसे वैसे प्रिडिक्शन का दौर भी शुरू हो चुका है। पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

दरअसल सहवाग ने हाल ही में अपने एक बयान में बताया कि टूर्नामेंट में कौन सा बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा। हैरानी वाली बात ये रही कि वीरू ने कोहली की जगह रोहित शर्मा के नाम पर मुहर लगाई। वीरू के मुताबिक भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप दो हज़ार 23 में हाइएस्ट स्कोरर होंगे। रोहित शर्मा ने 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

उन्होंने नौ मुकाबलों में 81 की धमाकेदार औसत से कुल 648 रन बनाए थे, जिसमें पाँच धमाकेदार शतक शामिल थे। टीम इंडिया को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में रोहित शर्मा ने एक बड़ा रोल प्ले किया था। इस बार भी रोहित शर्मा से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। 

--Advertisement--