सोने से भी ज्यादा महंगी है ये सब्जी, 1 KG खरीदने के लिए देने होंगे 83 हजार रुपए

img

अजब-गजब॥ वैसे तो गोल्ड को बहुमूल्य धातुओं में से एक माना जाता है। मगर क्या आपको पता है विश्व में ऐसी भी सब्जी है जो इस गोल्ड से भी अधिक महंगी है। जिस के बारे में जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे।

HopShoots

खबर के मुताबिक इस सब्जी का नाम है ‘हॉप शूट्स’। ये दिखने में भले ही मामूली सब्ज्यिों जैसी लगे, मगर इसे खरीदने के लिए आपको 81 से 83 हजार रुपए तक खर्च करने पड़े सकते हैं। कही कही पर इसकी टहनियों को ‘हॉप कोन्स’ के नाम से भी जानते हैं। इस सब्जी के महंगे होने का कारण इसमें मौजूद बहुत से चमत्कारी गुणों का होना है।

आपको बता दें कि हॉप शूट्स में कई तरह के एंटीबायॉटिक पाए जाते हैं और ये भारत के शिमला में पाई जाती है। इसके फूल स्वाद में तीखे होते हैं। इसके शौकीन लोग इसकी टहनियों का उपयोग सब्जी बनाने में करते हैं। ये दांत का दर्द को दूर करने तथा TB टीबी के उपचार में काफी कारगर है।

Related News