img

उत्तराखंड में मौसम बदल रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में बूंदा बांदी और ऊंची चोटियों में बर्फबारी होने से सर्दी में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, दस दिसंबर के बाद एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से टेम्परेचर में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। जिसके चलते पूरे राज्य में कंपकपाने वाली सर्दी का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार कल भी प्रदेश में कुछ इलाकों में बादल छाये रहने के आसार है। मैदानी इलाकों की बात करें तो सुबह कोहरे के बाद दिन भर धूप खिली रहेगी। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं कहीं हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादलों के साथ बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। वहीं ज्यादातर मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा। साथ ही ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में सुबह के वक्त कोहरा छाए रहने की संभावना है।

बता दें, मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज का अधिकतम टेम्परेचर 27 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम टेम्परेचर 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है। 

--Advertisement--