उत्तर प्रदेश के इस जिले में मिला बेहद खतरनाक वायरस! पहले केस से ही मचा हड़कंप, दिल्ली से भेजी गई टीम

img

देश में कोरोना वायरस अभी रुका नहीं था कि अब उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पहला जीका वायरस (Zika Virus) से संक्रमित मरीज सामने आया है. आपको बता दें कि इसको लेकर स्वास्थ विभाग चौकन्ना हो गया है. आपको बता दें कि चकेरी स्थित एयरफोर्स स्टेशन के वारंट अफसर एमएम अली (57) में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

एमएम अली को पिछले चार-पांच दिन से बुखार आ रहा था, जिसके बाद उनके परिवार वालों ने उन्हें एयरफोर्स अस्पताल में एडमिट कराया. अली में मिल रहे लक्षणों के आधार पर अस्पताल प्रशासन ने उनका सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा था, वहीँ सैंपल की रिपोर्ट शनिवार को आई. जिसमे जीका वायरस की पुष्टि होने पर दिल्ली के विशेषज्ञों की टीम भी अस्पताल पहुंची.

वहीँ ज्ञात हो कि एमएम अली के संपर्क में आने वालों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. वायरस की रोकथाम के लिए दस टीमें बनाई गई हैं. आपको बता दें कि इस वायरस की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. वारंट अफसर के साथ काम करने वाले और उनके आस-पास रहने वाले दुसरे लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे भेजा गया है. वहीँ संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं.

Related News