लद्दाख से आई ये बड़ी खुशखबरी, कोरोना को लेकर राज्य में हुआ कुछ ऐसा

img

नई दिल्ली॥ केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना के 27 मामले ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। लद्दाख के स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशालय ने बुधवार को मीडिया बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि लद्दाख में 27 कोरोना मामले सही होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है इसके साथ ही लद्दाख में कोरोना के कुल सक्रिय मामले घटकर 139 रह गए हैं।

corona india upkiran

लेह ज़िला में 11 होम आइसोलेशन, 1 कोविड अस्पताल लेह में तथा करगिल जिला में 10 होम आइसोलेशन मे, 05 कोविड केयर सेंटर करगिल में रखे मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्राप्त कोरोना की रिपोर्ट नकारात्मक आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

इसके साथ ही लद्दाख में कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामले घटकर 139 हो गए हैं जिसमें 93 लेह व 46 करगिल के हैं। सभी मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है। गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग ने 68 कोरोना सेंपल पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ जांच के लिए भेजे हैं इसमें 46 सैंपल लेह तथा 22 सैंपल करगिल जिला से हैं।

Related News