SBI में खाता रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, हुई बल्‍ले- बल्‍ले, क्‍योंकि॰॰॰

img

नई दिल्ली ।। देश के सरकारी बैंक SBI ने सभी ATM कार्डधारकों को बड़ा गिफ्ट दिया है। भारतीय स्टेट बैंक ने 30 जून तक फ्री में ट्रांजैक्शन की संख्या से अधिक होने पर लगने वाले ATM सेवा शुल्क को माफ करने का निर्णय लिया है।

आपको बता दें कि 24 मार्च को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि बैंक के ग्राहक द्वारा किसी भी अन्य बैंक के ATM से 3 महीने तक यानी 30 जून तक नकद निकासी पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

भारतीय स्टेट बैंक ने ट्वीट करके इसकी सूचना दी कि 24 मार्च को वित्त मंत्री द्वारा की गई घोषणा के मद्देनजर, SBI ने 30 जून तक फ्री लेनदेन की ज्यादा संख्या के कारण एसबीआई के ATM और अन्य बैंक के ATM पर किए गए सभी लेनदेन के लिए ATM शुल्क माफ करने का निर्णय लिया है।

सूचना के लिए बता दें कि बैंक कुछ ही संख्या में ATM की फ्री ट्रांजैक्शन हर महीने अपने ग्राहकों को देते हैं लेकिन जैसे ही फ्री ट्रांक्जैक्शन समाप्त होता है बैंक आगे के ट्रांजेक्शन के लिए पैसा काटने लगते हैं। अधिकतर बैंक 5 से 8 फ्री ATM ट्रांजैक्शन देते हैं। इसके बाद बैंक चार्ज वसूलता है।

पढ़िए-कोरोना से हुए नुकसान को चीन से वसूलने की हो रही तैयारी, ये देश कर तैयार कर रहा कानून

ATM ट्रांजैक्शन चार्ज की बात करें तो भारतीय स्टेट बैंक बचत खाते पर 8 फ्री ट्रांजैक्शन देता है। जिसमें तीन ट्रांजैक्शन का उपयोग आप दूसरे बैंक के ATM के लिए कर सकते हैं। हालांकि छोटे शहरों में भारतीय स्टेट बैंक 10 ट्रांजैक्शन देता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियम के अनुसार, ATM ग्राहक को हर महीने 5 ट्रांजैक्शन के लिए शुल्क नहीं देना पड़ता है, लेकिन इससे ऊपर यानी छठे ट्रांजैक्शन पर बैंक चार्ज वसूलता है।

Related News