देश के इस दिग्गज नेता ने की अब तक की सबसे बड़ी मांग, कहा- मोदी के खिलाफ दर्ज हो धारा 302 का केस

img

नई दिल्ली॥ कोविड-19 संकट से निकलने में केंद्र एवं प्रदेश सरकार दोनों को नाकाम होने का आरोप लगाते हुए बाबासाहेब अंबेडकर के पोते प्रकाश अम्बेडकर ने बुधवार को कहा कि देश में वायरस को रोकने के बजाय मोदी सरकार ने विदेशों से अमीरों के साथ- साथ वायरस को लाने का जुर्म किया है। सरकार की गलती से हजारों लोगों की जाने गई है। ऐसे में पीएम मोदी पर धारा 302 के अंतर्गत हत्या का मुकदमें दर्ज होने चाहिए। पुणे में पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने ये बात कही थी।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीबों के लिए नहीं बल्कि अमीरों के लिए है। वायरस के प्रसार को देखते हुए विश्व में लॉक डाउन की प्रक्रिया जनवरी में शुरू हुई। लेकिन भारत में मार्च के तीसरे सप्ताह में लॉक डाउन लागू किया गया। हिंदुस्तान में कोविड-19 फैलने के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है। और वायरस से मारे गए लोगों के परिवार को मोदी के विरूद्ध 302 का केस दर्ज करना चाहिए।

बाबासाहेब के पोते प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि अगर गरीबों/मजदूरों को लॉक डाउन से पहले घर भेज दिया गया होता तो आज उनके लिए यह भुखमरी का समय नहीं होता। भुखमरी से कई मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है। प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि वंचित बहुजन अघाड़ी उनके परिवार के दुख में शामिल हैं। बता दें कि प्रकाश अंबेडकर वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष हैं।

पढि़ए-उत्तराखंड सरकार नहीं देख पाई जनता की परेशानियां, सीएम त्रिवेंद्र ने वापस लिया ये फैसला

Related News