अयोध्या राम मंदिर को लेकर माहौल बनाने और सहयोग जुटाने में जुटेगी विहिप, बनाया ये प्लान

img

अयोध्या। वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर उहापोह में फंसी विहिप ने राम मंदिर को लेकर माहौल बनाने के लिए नए सिरे से कार्ययोजना तैयार की है। संगठन की कोशिश आगामी दो तीन माह में घर घर पहुंच माहौल बनाने और राम मंदिर के लिए आर्थिक सहयोग हासिल करने की है। इसी को लेकर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्यालय कारसेवक पुरम में आयोजित चार प्रांतों के पदाधिकारियों की बैठक में आगामी योजनाओं पर विचार विमर्श हुआ।ayodhya ram mandir vhp plan

बीते 6 माह की कार्ययोजना की समीक्षा की गई और आगामी 6 माह के लिए योजनाओं का खाका खींचा गया। राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले विश्व हिंदू परिषद की ओर से साल में दो बार कार्ययोजना बैठक की जाती है। इस बैठक में पुरानी योजनाओं की समीक्षा की जाती है और आगे के लिए कार्यक्रमों की कार्य योजना तैयार की जाती है। यह कार्य योजना बैठक 30 अप्रैल को होनी थी लेकिन कोरोना संकट के चलते इसको स्थगित कर दिया गया था।

फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी करने वाली इस महिला शिक्षक की तलाश में देवरिया पहुंची STF

शुक्रवार को जुलाई से दिसंबर माह के बीच आयोजित होने वाली संगठन की गतिविधियों और कार्य योजना पर चर्चा हुई। दो सत्र में चली बैठक -कारसेवक पुरम में आयोजित कानपुर, काशी, अवध और गोरक्ष प्रान्त के शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक 2 सत्र में संपन्न हुई। सुबह 11:00 बजे से शुरू पहले सत्र में पिछली कार्ययोजना के तहत तय कार्यक्रमों के सापेक्ष आयोजित हुई गतिविधियों की समीक्षा की गई। भोजन के बाद आगामी 6 माह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा खींची गई तथा वर्तमान हालात पर चर्चा की गई।

व्यर्थ नहीं जायेगा सैनिकों का बलिदान, प्रधानमंत्री देश को स्पष्टीकरण दें

जानकारी के मुताबिक शीर्ष पदाधिकारियों ने जोर दिया कि कोरोना का संकट अभी जल्दी खत्म होने वाला नहीं है। ऐसे में सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन संभव नहीं है, लेकिन संगठन को हर हाल में अपनी गतिविधियां चलानी ही नहीं है बल्कि इतने वर्षों के संघर्ष के बाद राम मंदिर को लेकर मिली विजय में जन-जन को सहभागी बनाना है। इसके लिए हर घर और हर परिवार तक कार्यकर्ताओं को जाना होगा और छोटे-छोटे कार्यक्रमों सत्संग, प्रवचन,आयोजन आदि के माध्यम से सभी को जोड़ना होगा। 25 नवंबर को पड़ने वाली देवोत्थानी एकादशी और 25 दिसंबर को गीता जयंती पर ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। संगठन ने राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए प्रति व्यक्ति 10 रुपये और परिवार के लिए 125 रुपये की सहयोग राशि भी तय की है।

इस तारीख तक इंटरनेशनल हवाई सेवा पर जारी रहेगी रोक, दिए गए दिशानिर्देश

संगठन ने नहीं किया कार्ययोजना का खुलासा

विहिप के चार प्रान्तों के पदाधिकारियों की बैठक के बाद शीर्ष पदाधिकारी बयान देने से बचते नजर आए। बैठक में किन किन मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ और आगामी काल के लिए क्या कार्य योजना तैयार की गई? इस पर कोई कुछ नहीं बोला। एक पदाधिकारी ने केवल इतना बताया कि प्रांतीय बैठक में वैश्विक महामारी के दौरान संगठनात्मक कार्यों को संचालित करने के विषय पर चर्चा हुई है। कोरोना के दौरान संगठन की ओर से आम जनमानस की मदद के लिए विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य किए गए। बैठक में विहिप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, राष्ट्रीय महासचिव विनायकराव देशपांडे के साथ अवध, काशी,गोरक्ष व कानपुर के प्रांतीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

मॉनसून की बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, डीएम ने जारी किया अलर्ट

राम मंदिर के बारे में ट्रस्ट जाने : अम्बरीष

विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अम्बरीश कुमार ने कहा कि बैठक में राम मंदिर निर्माण के विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई। राम मंदिर निर्माण का विषय श्री रांजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, श्री राम जन्मभूमि न्यास और पूज्य संतों का है। इसमें विहिप केवल सहयोगी की भूमिका में है और रहेगी। राम मंदिर मॉडल के सवाल पर उन्होंने कहा कि वर्ष 1989 के कुंभ में पूज्य देवरहा बाबा की उपस्थिति में स्वीकार किए गए माॅडल पर ही रामलला के मंदिर का निर्माण होगा।

Related News