Video: चींटी ने अपने साथियों के लिए ऐसे दे दी जान, टीमवर्क देख भावुक हुए लोग

img

कहते हैं ‘कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है।’ अगर आप किसी काम को करने की ठान लेते हैं और लगातार उस पर मेहनत करते है तो एक न एक दिन सफलता जरूर मिलती है। किसी काम को करने के लिए टीम वर्क का होना भी बेहद आवश्यक होता है। जब आप एक टीम बनाकर काम करते हैं तो अपने लक्ष्य को जल्दी हासिल कर लेते हैं। हालांकि इस टीम वर्क की सफलता के लिए कभी-कभी हमें कुर्बानी भी देनी पड़ती है। यहां अपने निजी लाभ से अधिक अहमियत काम पूरा करने की होती है। चींटियों में ये खूबी कूट-कूट कर भरी होती है।

चींटी

चींटी को संसार के सबसे छोटे प्राणियों में से एक माना जाता है। हालांकि वह आकार में छोटी होती हैं लेकिन अपने वजन का दस गुना भार तक उठाने की क्षमता रखती हैं। चींटियां एक सामाजिक प्राणी होती है और इन्हें झुण्ड बना कर रहना पसंद होता है। इनके जीवन का मुख्य उद्देश्य अपने लिए खाना एकत्रित करना होता है। इसकी तलाश में ये यहां-वहां भटकती रहती है।

https://twitter.com/HolyCow_Inc/status/1450817245408550927?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1450817245408550927%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstrend.news%2F529021%2Fants-team-work-and-sacrifice-went-viral%2F

 

इन दिनों चीटियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चींटियों का टीम वर्क, मेहनत और कुर्बानी देखने को मिल रही है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ चींटियां एक पत्ते पर चढ़ना चाहती हैं लेकिन उस पत्ते की ऊंचाई अधिक होने की वजह से वह उस पर चढ़ नहीं पा रही थीं। बार-बार प्रयास करने के बाद भी वह असफल हो जाती हैं तो चींटियां एक दूसरे के लिए सीढ़ी बन जाती हैं।

सभी चीटियां एक दूसरे का सहारा लेकर उस पत्ते पर चढ़ जाती हैं लेकिन अंत में एक चींटी अकेली रह जाती है। उसे पत्ते तक पहुंचाने के लिए कोई सहारा नहीं बचता। एक तरह से वह टीम के टारगेट को पूरा करने के लिए अपनी कुर्बानी दे देती है। चींटी की इस कुर्बानी को देख लोग सोशल मीडिया पर बड़े दुखी हो रहे हैं। उन्हें पीछे रह गई चींटी के लिए बहुत बुरा लग रहा है। यह वीडियो को ट्विटर पर Holy Cow नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। इसे अभी तक 63 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

Related News