विजय माल्या ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, मोदी सरकार के…

img

नई दिल्ली ।। हिंदुस्तान को चूना लगाकर भाग चुके शराब व्यापारी विजय माल्या ने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। विजय माल्या ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने कर्ज ली गई राशि से अधिक वसूल लिया है। वहीं बैंकों ने ब्रिटेन की कोर्ट में अलग ही दावा किया है। माल्या ने लिखा कि किस पर यकीन किया जाए, कोई एक झूठ बोल रहा है।

बीते मंगलवार को अपने एक ट्वीट में माल्या ने कहा था कि मैं हर बार कहता हूं कि मैं बैंकों का पूरा पैसा वापस करने को तैयार हूं। मीडिया कह रही है मुझे ब्रिटेन से भारत प्रत्यर्पित किए जाने का भय है। मैं किसी भी तरह से कर्ज चुकाने को तैयार हूं, चाहे मैं लंदन में रहूं या हिंदुस्तान की जेल में।

पढ़िए-अमेरिका से पंगा लेने के लिए फिर तानाशाह किम जोंग ने उठाया घातक कदम, अब होगी आर-पार की जंग, नहीं थमेगा…

भगौड़े विजय माल्या ने लिखा कि मैंने किंगफिशर में बहुत निवेश किया। जिसके चलते हिंदुस्तान की सबसे बड़ी और सबसे अधिक अवार्ड पाने वाली एयरलाइंस सर्विस बन गई। इसके लिए किंगफिशर ने सरकारी बैंकों से कर्ज लिया। मैं 100 फीसदी कर्ज चुकाने का प्रस्ताव दे चुका हूं, इसके बावजूद मुझे अपराधी घोषित कर दिया गया।

फोटो- फाइल

Related News