एसईसीएल की वादाखिलाफी से परेशान ग्रामीणों ने, बरौद खदान में की, अनिश्चित कालीन नाकेबन्दी

img

रायगढ़, 12 अक्टूबर यूपी किरण। बरौद खदान के बाहर  सोमवार को ग्रामीणों ने नाकेबंदी कर खदान को बंद कर दिया है। क्षेत्र के ग्रामीण एसईसीएल की वादाखिलाफी से परेशान हो गए थे। इन ग्रामीणों की जमीनें खदान के लिए अधिग्रहित की गई थी। जिसके एवज में इन्हें मुआवजा और नौकरी मिलनी थी।

किन्तु कई माह बीत जाने के बाद भी इन्हें उचित मुआवज़ा और नौकरी नही मिल पाई है। इसी वजह से अपनी मांगों को लेकर प्रभावित ग्रामीणों ने आज बरौद खदान के बाहर अनिश्चितकालीन नाकेबन्दी कर दी है।

ग्रामीणों द्वारा की गई अनिश्चित कालीन नाकेबन्दी से खदान का पूरा काम ठप्प पड़ गया है और सड़कों में सैकड़ों ट्रकें खड़ी हो गई है। ख़बर लिखे जाने तक जानकारी मिल रही है कि घरघोड़ा तहसीलदार मौके पर पहुंच चुके हैं।

 

Related News