सीएए विरोध में की थी हिंसा, जमानत के बाद भी जेल में रहेगा ये कांग्रेस का ये वरिष्ठ नेता

img

नई दिल्ली॥ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार अखिल गोगोई को जमानत मिल गई है लेकिन फिर भी उनको जेल में ही रहना होगा। गुवाहाटी की एक विशेष एनआईए अदालत ने नागरिकता कानून विरोधी प्रदर्शन के दौरान हिंसा में कथित भूमिका को लेकर बीते वर्ष दिसम्बर में अरेस्ट किए गए सामाजिक कार्यकर्ता अखिल गोगोई को मंगलवार को जमानत दे दी।

क्योंकि जांच एजेंसी कथित माओवादी संबंध के मामले में 90 दिनों की निर्धारित अवधि के अंदर उनके खिलाफ आरोप दस्तावेज नहीं दाखिल कर पाई। हालांकि वो जेल से बाहर नहीं निकल पायेंगे क्योंकि उनके विरूद्ध तीन अन्य मामले लंबित हैं। जांच एजेंसी ने आगे की जांच एवं आरोप दस्तावेज दायर करने के लिए और 90 दिनों के वास्ते उनकी न्यायिक हिरासत मांगी थी।

कोर्ट ने जांच एजेंसी की मांग खारिज कर दी जिसके बाद कृषक मुक्ति संग्राम समिति के नेता ने जमानत के लिए आवेदन दिया। अखिल गोगोई 26 दिसम्बर से न्यायिक हिरासत में हैं। उन्होंने उपरी असम राज्य के कई जनपदों में संशोधित CAA के विरूद्ध जनप्रदर्शन कराया था। उन्हें 12 दिसम्बर को जोरहाट से अरेस्ट किया था।

पढ़िए-कोरोना वायरस से बचना है तो मोबाइल में इंस्टाल करें ये App, 100 मीटर की दूरी से भेजेगा अलर्ट

Related News