टीएमसी नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा, भीड़ ने घरों में लगाईं आग, 10 लोग जिंदा जले

img

कोलकाता। विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार हिंसा झेल रहे बंगाल में एक बार फिर से हिंसा भड़क गई है। यहां गए दिवस यानी सोमवार को टीएमसी के एक पंचायत नेता की हत्या की वजह से भड़की हिंसा में 10 लोगों की जान चली गई है। उपद्रवियों में इन लोगों के घरों को बंद कर उसमें आग लगा दी थी जिससे ये सभी जिंदा जल गए। वहीं बड़ी तादाद में लोगों के जख्मी होने की भी खबर है।

TMC

हिंसा को लेकर पुलिस का कहना है कि बीरभूम जिले की बारशल ग्राम पंचायत के उप-प्रधान भादू शेख की सोमवार को हत्या कर दी गई थी। उसके बाद ही रात को यह आगजनी कांड हुआ, जिसमें 10 लोग जिंदा जल गए। उप-प्रधान भादू शेख बीरभूमि जिले के बोगतुई गांव के रहने वाले थे।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह आगजनी टीएमसी के एक गुट के सदस्यों द्वारा की गई है। हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को निराधार बताया है। बीरभूम जिले के टीएमसी के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल का दावा है कि यह आग हिंसा के दौरान नहीं लगाई गई है।उन्होंने कहा कि यह आगजनी शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई। उन्होंने टीएमसी कार्यकर्ताओं की तरफ से हमले की बात को खारिज करते हुए कहा कि ‘शॉर्ट सर्किट के कारण लोगों के घरों में आग लग गई थी और उससे ही मौतें हुई हैं।

सोमवार की रात को कोई हिंसा नहीं हुई थी।’ इधर फायर ब्रिगेड के एक कर्मचारी ने बताया कि जब वे लोग आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे तो हमें कुछ स्थानीय लोगों ने आग बुझाने से भी रोका। कर्मचारी के मुताबिक अब तक एक घर से 7 शव मिल चुके हैं। वह इतने जले हैं कि यह भी नहीं पता चल पा रहा है कि मरने वाले पुरुष थे, महिला थे या फिर नाबालिग हैं।’ फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है और इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। ममता सरकार में मंत्री फिरहाद हाकिम और रामपुर हाट के विधायक आशीष बनर्जी मौके पर पहुंच रहे हैं।

Related News