लॉक डाउन पर हुई हिंसा, काम करने से मना करने पर मजदूर को पीटा, फिर जलाया घर

img

नई दिल्ली ।। दतिया कोतवाली क्षेत्र के भरतगढ़ स्थित लक्ष्मण के मंदिर के पास किराए से कमरा लेकर रह रहे मजदूर के साथ एक युवक ने मारपीट कर दी फिर उसके किराए के घर में आग लगा दी जिससे घर में रखी गृहस्थी जल गई।

पुलिस ने आरोपी के विरूद्द प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। ग्राम लैतरा हाल भरतगढ़ लक्ष्मण जी के मंदिर के पास निवासी हरी सिंह (५०) पुत्र रामदास पाल ने पुलिस को बताया कि वह भरतगढ़ के पास राजेंद्र सिंह यादव के यहां किराए से रहता है और कारीगरी का काम करता है।

मोहल्ले में ही रहने वाला डंपू यादव घर आया और कहा कि मेरे यहां आज मजदूरी करना है, हरी सिंह ने कहा कि मैं आज काम नहीं कर सकता। इसी बात पर डंपू आग बबूला हो गया और हरीसिंह की लात घूसों से मारपीट कर दी। इससे भी मन नहीं भरा तो कमरे में आग लगा दी जिससे घर के भीतर रखे कपड़े, गृहस्थी का सामान जल गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पढि़एःआटा, तेल और दूध से लेकर सब्जियों तक के वसूले जा रहे मनमाने दाम, कालाबजारी रोकने में असफल मोदी सरकार

Related News