Viral Video: घायल के पास खड़े होकर ठहाके लगा रहे पुलिस, यूजर्स बोले-इतना खुश क्यों हैं…

img

बिहार के जिले अररिया जिले एक अपराधी ने सरेराह एक पत्रकार पर फायरिंग कर दिया। वहीं गोली चलाने के आरोपी को भी मौके पर मौजदू भीड़ ने दबोच लिए और जमकर धुनाई कर दी। इधर पत्रकार को प्राथमिक उपचार के बाद पूर्णिया रेफर कर दिया गया। वहीं घायल आरोपी को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच अस्पताल से एक वीडियो (Viral Video) सामने आया है जिसमें कुछ पुलिसवाले घायल के पास खड़े होकर ठहाके लगा रहे हैं।

Viral Video

जानकारी के मुताबिक अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र के गितवास बाजार में रविवार शाम को स्थानीय पत्रकार बलराम विश्वास पर एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी जिससे वह गंभीर रूप दे घायल हो गए। भरी भीड़ में गोली चलने की घटना से इलाके में सनसनी मच गयी। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे शख्स को लोगों ने दबोच लिया और लात घूसों से जमकर धुनाई कर दी। पकड़े गए शख्स का नाम सुमन बताया जा रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उस अस्पताल में भर्ती कराया। इसी दौरान का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें कुछ पुलिसकर्मी जोर-जोर से हँसते हुए नजर आ रहे हैं।

यूजर्स ने पुलिसवालों की हंसी को अमानवीय करार दिया (Viral Video)

हालांकि, कुछ यूजर्स (Viral Video) ने इस पर सवाल उठाए हैं। एक यूजर ने कहा- इतने खुश क्यों हैं पुलिस वाले? वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया-इस घटना पर शर्मिंदा होने के बजाय ये खिलखिला कर हंस रहे हैं।’ कुछ यूजर्स ने पुलिसवालों की हंसी को अमानवीय करार दिया। घटना को लेकर अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया ये मामला पूर्व के किसी विवाद है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपी की पिस्टल बरामद कर ली गई है।

Uttarakhand News: सीएम उत्तराखंड ने स्पोर्ट्स कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे छात्रों से की मुलाकात, कही ये बड़ी बात

Dengue Fever: दिल्ली में फिर मचा हाहाकार, कोरोना से भी बड़ी बीमारी ने लोगों को लिया चपेट में, सरकार ने जताई चिंता

Related News