Viral Video: घूंस लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी का वीडियो वायरल, वीडीओ ने कहा-हुआ साजिश का शिकार

img

लखनऊ। सीतापुर जिले के एक ग्राम विकास अधिकारी विकास तिवारी का ग्रामीण से घूंस लेते हुए वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। वायरल वीडियो में पैसे लेने के बाद ग्राम विकास अधिकारी, ग्रामीण से बातचीत कर रहे हैं।

vikas tiwari

वीडियो में हो रही बातचीत से स्पष्ट हो रहा है कि ग्रामीण, ग्राम विकास अधिकारी से आवास के सिलसिले में बात कर रहा है और ग्राम विकास अधिकारी उसको इस बाबत आश्वस्त कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो (Viral Video) करीब एक साल पुराना है।

ग्राम विकास अधिकारी का घूंस लेते हुए वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

ब्लाक सकरन, ग्राम पंचायत रेवान के ग्राम विकास अधिकारी विकास तिवारी वीडियो (Viral Video) में जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। एक ग्रामीण उनके हाथ में रूपये पकड़ाते हुए 5 हजार का जिक्र करता है। वह उसे अपनी जेब में रख लेते हैं। उसके बाद ग्राम विकास अधिकारी ग्रामीण से मुखातिब होते हुए कहते हैं कि जो भी आवास दिए हैं. देने वाले हम ही हैं… कहने के लिए बहुत पद हैं…नीचे से ऊपर तक…जो लिख दिए हैं वही अकाटय है. यदि कोई समस्या है तो ब्लाक में मिलेंगे. वहां कोई दिक्कत हो तो हम गांव में आते रहते हैं।

ग्राम विकास अधिकारी ने कहा-वीडियो (Viral Video) है पुराना

इस बाबत जब ग्राम विकास अधिकारी विकास तिवारी को मैसेज कर मामले की जानकारी चाही गयी तो उन्होंने जानकारी दी कि यह वीडियो (Viral Video) पुराना है। मैं साजिश का शिकार हुआ था। प्रधान द्वारा दो वीडियो (Viral Video) बना लिए गए थे। जिले पर इसकी शिकायत दी जा चुकी है। हालांकि शिकायत के बारे में पूछे जाने पर वह कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाएं।

 

Related News