Viral Video: घोड़े और कुत्ते के साथ महिला ने लगाई रेस, वीडियो में देखें कौन जीता
सोशल मीडिया पर हर दिन बहुत से वीडियोज वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ रोमांच से भरपूर होते हैं जिन्हे लोग खूब पसंद करते हैं। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो तेजी...
सोशल मीडिया पर हर दिन बहुत से वीडियोज वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ रोमांच से भरपूर होते हैं जिन्हे लोग खूब पसंद करते हैं। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो एक महिला का है, जो सड़क पर स्केटिंग कर रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला बहुत तेज़ी से सड़क पर स्केटिंग करते हुए जा रही है।
महिला के साथ उसके दाईं तरफ एक घोड़ा भाग रहा है जबकि महिला के आगे एक कुत्ता भी तेजी से भागता हुआ नजर आ रहा है। देखते ही देखते ये दौड़ एक रेस में बदल जाती है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे तीनों रेस लगा रहे हो जबकि वीडियो में महिला घोड़े और कुत्ते से आगे निकलती हुई दिख रही है। महिला इतनी तेज स्केटिंग कर रही होती है कि घोड़ा और कुत्ता उससे पीछे छूट जाते हैं।
Pure happiness.. 😊 pic.twitter.com/Bk3aBXkfjc
— Buitengebieden (@buitengebieden) June 16, 2022
वायरल हुआ वीडियो
ट्विटर पेज “Buitengebieden” पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करने के कुछ समय बाद ही ये वायरल हो गया जिसे अब तक 60 लाख से अधिक बार देखा (6.8 millions views) जा चुका है. वहीं वीडियो को नेटीजेंस बहुत पसंद भी कर रहे हैं और इस वीडियो 345k लाइक्स भी मिल चुके हैं जबकि 48.1k बार वीडियो को रीट्वीट (Retweet) किया गया है. तीनों के ये रेस देखने में बहुत मजेदार है और तीनों जी जान लगाकर सबसे आगे निकलने की जुगत में रहते हैं.