विराट की जा सकती है वनडे कप्तानी! इंडिया के Next कप्तान बनने के पक्के दावेदार ये 2 क्रिकेटर

img

इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली के हाथ से इस बार का बीस ओवर वाला विश्वकप जीतने का मौका लगभग फिसल चुका है। कप्तान कोहली बीस ओवर वाले विश्वकप के पश्चात ही टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे, मगर बतौर कप्तान कोहली की नाकामी को देखते हुए उनकी 50 ओवर वाली कप्तानी भी छिन सकती है।

Virat kohli - Anushka Sharma

आगामी सन् 2023 वनडे विश्वकप को मद्देनजर रखते हुए BCCI को भारत के लिए नए कप्तान की तलाश होगी, जो उसे विश्वकप जैसा टूर्नामेंट जिता सके। 2023 वनडे विश्वकप तक विराट कोहली की उम्र 34-35 वर्ष की हो जाएगी। बता दें कि 2 ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जो विराट कोहली की जगह भारत के स्थाई कप्तान बन सकते हैं।

पहला क्रिकेटर

रिषभ पंत भारत के अगले कप्तान बन सकते हैं। बीते कई महीनों में रिषभ ने देश के लिए लाजवाब प्रदर्शन किया है और यही वजह है कि उनकी तीनों फॉर्मेट में जगह पक्की हो चुकी है। रिषभ के पास एक धोना जैसा दिमाग है। रिषभ पंत में कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद हैं।

दूसरा क्रिकेटर

युवा बैट्समैन श्रेयस अय्यर ने भी इंडिया के लिए अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2017 में की थी। कप्तानी की बात करें तो आईपीएल 2018 में अय्यर को दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। 2021 में अय्यर दिल्ली को जमीन से आसमान पर ले गए हैं। आने वाले दिनों ये टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं।

Related News