IND-NZ: विराट कोहली ने दिए संकेत, पहले टेस्ट में ये बल्लेबाज़ कर सकते हैं ओपनिंग, जानकर चौंक जाएंगे आप

img

नई दिल्ली॥ वर्तमान में इंडियन क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है। जहां 21 से 24 फरवरी के बीच हैमिल्टन में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगी।

कप्तान कोहली ने कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए कहा कि पहले टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ओपनिंग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये मयंक अग्रवाल ने आस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं और पृथ्वी शॉ प्रतिभावान बल्लेबाज़ हैं। कप्तान कोहली ने इशांत शर्मा को भी पहले टेस्ट मैच खेलने का संकेत दिए।

एक नजरिए से देखा जाए तो कप्तान कोहली की बात चौंकाने वाली है क्योंकि पृथ्वी शॉ वनडे सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वहीं शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड ए विरूद्ध 2 मैचों की 3 पारियों में 211.50 की शानदार औसत से 423 रन बनाए थे। जिसमें एक पचासा व एक शतक तथा एक दोहरा शतक शामिल है।

पढ़िए-क्रिस गेल बोले- ये क्रिकेटर भविष्य में दुनिया का सबसे खतरनाक खिलाड़ी बन सकता है !

पहले टेस्ट मुकाबले के लिए इंडिया के संभावित प्लेइंग XI

पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी / रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा।

Related News