विराट कोहली ने दिए संकेत, बताया पहले टेस्‍ट में पृथ्‍वी और शुभमन में से किसे मिलेगा मौका

img

नई दिल्ली॥ न्‍यूजीलैंड के विरूद्ध टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत होने में अब महज दो दिन का वक्‍त बचा है। इस बात का निर्णय अब तक नहीं हो पाया है कि मयंक अग्रवाल के साथ बतौर सलामी बैट्समैन दूसरे खिलाड़ी पृथ्‍वी शॉ होंगे या शुभमान गिल। कप्तान कोहली ने बुधवार को पहले टेस्‍ट में पृथ्‍वी शॉ और इशांत शर्मा को मौका दिए जाने के संकेत दिए।

कप्तान कोहली ने कहा कि इशांत शर्मा चोट के बाद वापसी करते हुए काफी सामान्‍य नजर आ रहे हैं। टखने में चोट से पहले वो जिस तरह से खेल रहे थे वो ठीक वैसे ही अब भी नजर आ रहे हैं। वो न्‍यूजीलैंड में पहले खेल चुके हैं और सही जगह पर गेंद भी डाल रहे हैं।

कोहली ने कहा कि पृथ्‍वी शॉ बहुत प्रतिभाशाली क्रिकेटर है। उसके पास बैटिंग का अपना तरीका है। हम चाहते हैं कि वो अपने तरीके से ही आगे भी खेलता रहे। इन युवाओं के पास कोई बोझ नहीं है। वो प्रदर्शन को लेकर अधिक उतावले नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि मेरी नजर में पृथ्‍वी मयंक की तुलना में थोड़ा कम अनुभवी है। मैं मयंक को उतना अनुभवहीन नहीं मानता क्‍योंकि उसने बीते वर्ष बहुत रन बनाए हैं। ऐसे में वो समझता है कि टेस्‍ट क्रिकेट में उसकी खेल कैसी है।

पढि़ए-महिला क्रिकेट टीम की विराट कोहली ने कहा- इस भारतीय खिलाड़ी को कभी भी संन्यास नही लेना चाहिए॰॰॰

कप्तान कोहली ने कहा कि मुझे लगता है कि कभी-कभी हम सफेद गेंद के क्रिकेट में बहुत से इस्तेमाल करते हैं लेकिन जब आप टेस्‍ट क्रिकेट में आते हो तो फिर अनुशासन के साथ ही खेलने लगते हो। ऐसे में ये पृथ्‍वी को अधिक सूट करता है।

Related News