कप्तानी छोड़ते ही आपा खो बैठे विराट कोहली? सबके सामने खोल दी टीम की ये बड़ी पोल

img

भारतीय क्रिकेट टीम का T20 विश्वकप 2021 में सफर सेमीफाइनल से पहले ही समाप्त हो गया। बीते कल को इंडिया का आखिरी लीग मैच नामीबिया के विरूद्ध था, जिसमें भारत ने 9 विकेट से विजय हासिल की थी। ये मुकाबला रन मशीन कोहली की T20 कप्तानी का लॉस्ट मैच था।

Kohli

विराट ने दुनिया के सामने किया इस बात का खुलासा

बीस ओवर वाले फार्मेट में कप्तानी छोड़ने के बाद रन मशीन खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने सबके सामने अपने बारे में और भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर बहुत कुछ खुलासा किया।

क्या कोहली ने खोया दिया आपा?

कप्तानी छोड़ने के बाद रन मशीन ने कहा कि अब मैं बहुत हल्का (तनाव मुक्त) महसूस कर रहा हूं। बीते 6 से 7 साल में जब भी मैंने ग्राउंड में कदम रखा तो कड़ा क्रिकेट खेला, जिसका बदन पर बहुत असर पड़ता है। T20 क्रिकेट में ज्यादा अंतर नहीं होगा। यदि आप पहले दो मुकाबलों में शुरुआती लगभग दो ओवर में ज्यादा जज्बे के साथ खेलते तो चीजें अलग हो सकती थी।

विराट ने कहा कि यदि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के विरूद्ध पहले दो मुकाबलों में शुरुआती लगभग 2 ओवर अच्छे रहते तो चीजें अलग हो सकती थी। इस बीस ओवर वाले विश्वकप में भारत को बाहर करने के पीछे न्यूजीलैंड और पाकिस्तान सबसे बड़ा फैक्टर साबित हुए। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने भारत को हराकर टी20 विश्वकप से बाहर कर दिया। इसके अलावा रवि शास्त्री का बतौर कोच भारतीय क्रिकेट टीम के संग कॉन्ट्रैक्ट अब पूरा हो गया है।

Related News