विराट कोहली ने कहा- इस दुर्घटना में मेरी जान चली जाती, दोस्त ने बचा लिया

img

नई दिल्ली॥ टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने अपनी लाइफ से जुड़े एक भयानक हादसे का खुलासा किया है। विराट के अनुसार, एक हादसे के दौरान उनकी जान जा सकती थी, लेकिन उनके मित्र ने उन्हें बचा लिया। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के साथ सोशल मीडिया लाइव में विराट ने बताया कि बचपन में पतंग उड़ाने के दौरान मैं छत से गिरने वाला था, लेकिन मेरे दोस्त ने मुझे बचा लिया।

Kohli

कप्तान ने उस खतरनाक आपबीती का खुलासा करते हुए बताया कि बचपन में हमारी सोसाइटी में हम सभी मित्र मिलकर घर की छत पर पतंग उड़ाते थे। विराट ने बताया कि उस वक्त 15 अगस्त करीब था, तो सभी दोस्त मिलकर पतंग उड़ाते थे। एक दिन पतंग उड़ाने के दौरान मेरे मित्रों ने मुझे पतंग लूटने के लिए कहा।

विराट ने कहा कि हमारी सोसाइटी में एक-दूसरे के घरों की छत जुड़ी थी, पतंग लूटने के दौरान मैं एक घर की छत से गिरने वाला था, लेकिन मेरे दोस्त ने मुझे बचा लिया। नहीं तो मैं छत से गिर जाता। इसके अलावा कप्तान ने बताया कि एक बार राज्य की टीम में उनके सेलेक्शन के लिए पिता से रिश्वत मांगी गई थी। विराट ने बताया कि राज्य क्रिकेट से एक बार उनके पिता के पास कोई शख्स आकर कहता है कि सेलेक्शन में कोई परेशानी तो नहीं है।

पढि़ए-पाकिस्तानी गेंदबाज़़ आमिर ने ढूंढ लिया कप्तान कोहली का हमशक्‍ल, करता है एक्टिंग

विराट ने कहा कि वो शख्स मेरे पिता से कहता है कि सेलेक्शन के लिए कुछ अलग पेमेंट करना होगा। मेरी समझ में आ गया कि वह क्‍या मांग रहा है। दरअसल, वह शख्स घूस मांग रहा था। विराट ने बताया कि उनके पिता मेहनत कर वकील बने थे और मेहनत करने वालों को ये समझ नहीं आती। विराट ने बताया कि उनके पिता ने कोच को साफ कर दिया था कि अपने दम पर जो उनका बेटा कर लेगा, वो ठीक है। लेकिन ऐसे नहीं खेलना।

Related News