विराट कोहली को हुआ बड़ा नुकसान, लेकिन भारतीय टीम को हुआ फायदा

img

नई दिल्ली॥ भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के विरूद्ध टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद भी ICC की ताजा रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर बनी हुई है। इंडियन क्रिकेट टीम के अब भी 116 अंक हैं, वहीं इंडिया के विरूद्ध 2-0 से मिली जीत के बाद दूसरे नंबर पर पहुंची न्यूजीलैड के 110 अंक हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम 108 अंक लेकर तीसरे नंबर पर खिसक गयी है।

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गये हैं। इस सीरीज से पहले वह रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर थे। कोहली को 20 अंकों का नुकसान हुआ है। वह सीरीज के पहले टेस्ट के बाद 906 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए थे लेकिन अब दूसरे टेस्ट के बाद उनके खाते में 886 अंक हैं।

न्यूजीलैंड दौरे से पूर्व विराट 928 अंकों के साथ नंबर-1 पर थे लेकिन अब दौरा समाप्त होने के बाद वह 886 अकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इस दौरान उन्होंने नंबर-1 स्थान के साथ ही 42 अंक भी गंवा दिये। वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (911) पहले स्थान पर बरकरार हैं। वह कोहली से 25 अंक आगे हैं।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ शीर्ष पर आ गए थे। स्मिथ के कोहली से 25 अंक अधिक हैं। रैंकिंग में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल, इंडिया के पृथ्वी साव और तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को सबसे अधिक लाभ हुआ है।

ब्लंडेल ने सीरीज की 4 पारियों में एक अर्धशतक के साथ 117 रन बनाए। वह रैंकिंग में 27 स्थान का के लाभ के साथ ही 46वें पायदान पर पहुंच गए हैं। क्राइस्टचर्च टेस्ट में 54 रन बनाने वाले शॉ 17 स्थान के सुधार के साथ 76वें स्थान पर पहुंच गए। वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन एक स्थान खिसककर चौथे स्थान पर आ गये हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

पढि़ए-कोहली के खराब रवैये के बाद कप्तान विलियमसन का आया बड़ा बयान, कहा- विरोट को लेकर कही ये बात

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स शीर्ष 10 में जगह पहुंच गये हैं जबकि इंडिया के ही मयंक अग्रवाल शीर्ष 10 से बाहर हो गए हैं। मयंक दसवें से 11वें स्थान पर आ गये हैं। चेतेश्वर पुजारा सातवें और अजिक्य राहणे 9वें स्थान पर है। दूसरी ओर गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के टिम साउथी दो स्थान के लाभ के साथ ही शीर्ष पांच में पहुंच गए हैं। साउदी को चौथा स्थान मिला है। न्यूजीलैंड क्रिके ट टीम के ही टेंट बोल्ट चार स्थान ऊपर आकर नौवें और भारत के जसप्रीत बुमराह भी चार पायदान ऊपर आकर 7वें स्थान पर आ गये हैं।

Related News