Virat Kohli के फैन ने की Rohit Sharma के फैन की हत्या, ट्विटर पर उठी प्लयेर को अरेस्ट करने की मांग

img

तमिलनाडु। क्रिकेट को लेकर कुछ लोगों में ऐसा जूनून होता है कि वह कुछ भी कर देते हैं। कई बार तो ये फैन अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर पहुंच जाते हैं और उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते हैं। वहीं कई फैन ऐसे भी होते हैं जो अपने पसंदीदा खिलाड़ी का टैटू अपने शरीर पर बनवा कर पाने प्यार का संदेश देते फिरते हैं। वहीं अब एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तमिलनाडु के अरियालपुर जिले में विराट कोहली (Virat Kohli) के एक फैन ने रोहित शर्मा के फैन की पीट-पीट कर हत्या कर दी।

रोहित शर्मा के फैन के मर्डर की खबर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस खबर के वायरल होने के बाद ट्विटर पर कोहली (Virat Kohli) को अरेस्ट करने की मांग भी तेजी से उठने लगी है। एक खबर के अनुसार, अरियालपुर जिले में रहने वाले पी विग्नेश की हत्या कर दी गई है। पी विग्नेश रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस का फैन है। कहा जा रहा है कि विग्नेश की हत्या कोहली और रॉयल चैलेंजर्स के फैन एस. धर्मराज ने की है।

बताया जा रहा है कि बीते 11 अक्टूबर को धर्मराज और विग्नेश मल्लूर के पास सिडको इंडस्ट्रियल एस्टेट गए हुए थे। यहां दोनों ने शराब पार्टी की। इसी दौरान दोनों के बीच क्रिकेट को लेकर कहासुनी होने लगी और विग्नेश ने आरसीबी का मजाक उड़ाया। यह बात धर्मराज को अच्छी नहीं लगी और उसने क्रिकेट के बल्ले से ही पीट पीटकर विग्नेश हत्या कर दी। धर्मराज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और लिया और पूछताछ कर रही है।

रोहित के फैन की हत्या की खबर के बाद सोशल मीडिया पर भी कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। ट्विटर पर कुछ लोग कोहली को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे हैं। ट्विटर पर ‘अरेस्ट कोहली’ हैशटैग ट्रेंड करने लगा है। वहीं दूसरी ओर कोहली के फैंस इस हैशटैग को बेकार करार दे रहे हैं और विरोध कर रहे हैं। कोहली (Virat Kohli) के फैंस ने लिखा कि इस हैशटैग को ट्रेंड कराने वालों को सोचना चाहिए कि इसका कोई सेंस नहीं है।

Luck By Chance: 70 लाख की लॉटरी ने बदली शख्स की जिंदगी, बैंक से मिल चुका था कुर्की का नोटिस

Tragic Accident: कोयला खदान में भीषण धमाका, 25 की मौत, कई घायल

Related News