कोहली ने मोहाली में अर्धशतक लगाकर एक साथ बनाये कई रिकार्ड !

img

नई दिल्ली ।। टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के विरूद्ध खेले गए टी20 मुकाबले में नाबाद अर्धशतक लगाने के साथ ही कई नये रिकार्ड अपने नाम किये हैं। विराट ने टी20 में रनों का पीछा करते हुए 30 पारियों में 81.23 की औसत से 1381 रन बनाए हैं। इसमें 15 अर्धशतक शामिल हैं। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान वह केवल 3 बार 20 रन से कम के स्‍कोर पर आउट हुए हैं।

कोहली अंतरराष्‍ट्रीय टी20 क्रिकेट में 11 बार ”मैन ऑफ द मैच” बने हैं। वो इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं और उन्‍होंने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की बराबरी कर ली है। अंतरराष्‍ट्रीय टी20 में सबसे ज्‍यादा बार ”मैन ऑफ द मैच” चुने जाने का रिकॉर्ड अफगानिस्‍तान के मोहम्‍मद नबी के नाम हैं।

पढ़िए-मनीष पांडे की जगह इस 21 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज की हो सकती है भारतीय टीम में एंट्री

उन्‍हें 12 बार यह पुरस्‍कार मिला है। मोहली टी20 में नाबाद 72 रन की पारी के साथ ही विराट ने रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। इसी के साथ ही विराट के 71 मैचों में 2441 रन हो गये हैं जबकि रोहित के 97 मैचों में 2434 रन हैं। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं जिन्होंने 78 टी20 मैचों में 2283 रन बनाए हैं।

वहीं कोहली ने अब तक अंतरराष्‍ट्रीय टी20 क्रिकेट में 22 बार 50 रन से ज्‍यादा रन बनाये हैं। इस मामले में भी उन्‍होंने रोहित को पीछे छोड़ा है। रोहित ने 21 बार 50 रन से ज्‍यादा के स्‍कोर बनाए हैं। तीसरे नंबर पर न्‍यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (16), चौथे पर ब्रेंडन मैकलम व क्रिस गेल (15) और श्रीलंका के तिलकरत्‍ने दिलशान (14) पांचवें नंबर पर हैं। साथ ही वह एकमात्र इकलौते बल्‍लेबाज हैं जिन्‍होंने तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्‍यादा की औसत से रन बनाए हैं।

फोटो- फाइल

Related News