मौत के वायरस के साथ साथ भारत में आई ये खतरनाक बीमारी, देश में मिले 92 हजार मरीज

img

नई दिल्ली॥ भारत में कोविड-19 कारण बवाल मचा हुआ है लेकिन इसी के साथ वेस्ट बंगाल में इन्फ्लूएंजा ने तबाही मचाई हुई है। इसके कारण से 92,000 से अधिक मामले और सांस रोग के 870 मरीज सामने आए हैं। सीएम ममता बनर्जी ने इसके बारे में सूचना देते हुए कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर ये मामले शुरुआती चेतावनी के संकेत हो सकते हैं तो सावधानी बरतें।

Child

सीएम ने कहा कि बीते एक महीने से भी ज्यादा वक्त से घर-घर जा कर जांच की जा रही है। जिसमें श्वसन संबंधी गंभीर बीमारी (एसएआरआई) तथा इन्फ्लूऐंजा के मामलों की पहचान की जा रही है। कोविड-19 संकट से निपटने सरकार ने लॉकडाउन उपायों को कड़ा करके रणनीति बदली है।

सीएम बनर्जी ने सूचना देते हुए कहा कि सात अप्रैल से तीन मई के बीच 5.57 करोड़ से ज्यादा घरों की जांच की गई है। इस दौरान एसएआरआई से पीड़ित 872 लोग तथा इन्फ्लूएंजा से पीड़ित 91,515 लोगों मिले। जिनमें से 375 लोगों को राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती करवाया गया है। जानकारी दे दें कि यहां 62 कोविड-19 से संक्रमित है।

पढि़ए-कश्मीर से 370 हटाने के बाद हिंदुस्तान की बड़ी कार्रवाई, अब देश की सरहद में गिलगिट-बाल्टिस्तान

Related News