बीजेपी को वोट दो तो पचास रुपए में मिलेगी दारु, यहां किया जा रहा अजीबो-गरीब प्रचार

img

भाजपा ने आंध्र प्रदेश में सन् 2024 में आगामी विधानसभा इलेक्शन में जीत प्राप्त करने पर प्रदेश के लोगों को 50 से 70 रुपए में दारु देने का वादा किया गया है।

join BJP

बीजेपी की राज्य इकाई के चीफ सोमू वीराराजू ने बीते कल को एक जनसभा में सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस सरकार व विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी की खिंचाई की। बीजेपी नेता ने कहा कि विशाल संसाधन व लंबी तटरेखा होने के बावजूद सियासी ताकतें प्रदेश का विकास करने में विफल रही हैं।

मिलेगी 50 रुपए में बढ़िया दारु

नेता ने प्रदेश में महंगी दारु के भावों का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा कि मैं आपको बता रहा हूं कि प्रदेश में एक करोड़ लोग दारु पीते हैं। आप भारतीय जनता पार्टी को एक करोड़ वोट दें, हम आपको 75 रुपए में दारु देंगे। यदि बढ़िया आमदनी होगी तो हम उसे केवल पचास रुपए (खराब शराब नहीं) में देंगे।

सरकार की प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने लोगों से कहा कि एक शख्स एक महीने में औसतन 12 हजार रुपए की दारु पीता है और जगन मोहन रेड्डी यह सारा पैसा इकट्ठा कर एक स्कीम के नाम पर वापस दे रहा है। भाजपा लीडर ने कहा कि भाजपा अमरावती को राजधानी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रदेश वह राज्य जीतती है तो तीन साल में इसे विकसित करेगी।

 

Related News