कोहली के फैसले पर भड़के VVS लक्ष्मण, कहा- ऐसा प्रयोग करने से पहले सामने वाली टीम को तो…

img

ऩई दिल्ली॥ टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हरा दिया और ऑस्ट्रेलिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में भी 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। जबकि इस मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली नंबर 3 के स्थान पर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे थे।

जब कप्तान कोहली मैदान पर उतरे तो उस वक्त पारी का 28वां ओवर अग्रसर था। ऐसे में मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी VVS लक्ष्मण ने विराट कोहली के इस फैसले की जमकर आलोचना की है। जिसमें उन्होंने क्या कहा ? आइए जानते हैं :-

VVS लक्ष्मण ने कहा कि विराट कोहली को नंबर 4 पर आना कामयाब नहीं हो पाया और टीम के सबसे बेस्ट खिलाड़ी को सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करना चाहिए। मुझे ऐसा नहीं लगता कि ये योजना काम कर रही हैं। सचिन तेंदुलकर विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज थे। लेकिन उन्हें कभी भी नंबर चार पर बल्लेबाजी करना रास नहीं आया।

आप नहीं चाहते कि आपका बेस्ट बल्लेबाज अधिक से अधिक गेंद खेले और मुकाबले को आपके लिए बनाए और खत्म करें। विशेष रूप से दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम के खिलाफ। कप्तान कोहली को ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने का प्रयोग करने से पहले सामने वाली टीम की तरफ देखना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी को देखकर कोई भी टीम प्रयोग करने की हिम्मत भी नहीं कर सकता है।

पढ़िए-फिंच से पूछा- टीम इंडिया को भारत में हराकर कैसा लग रहा है, जवाब जानकर हैरान रह जाएंगे आप

VVS लक्ष्मण ने आगे कहा कि हम जानते हैं कि विराट कोहली केएल राहुल की मौजूदा फार्म को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल रखना चाहते हैं और वहीं अनुभव को देखते हुए शिखर धवन को भी वह प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहते थे। लेकिन वनडे मैच में नंबर 4 पर लोकेश राहुल खेल सकते हैं और कप्तान कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करें और मुकाबले को बनाते हुए मुकाबले को खत्म भी करें।

Related News