अक्सर ऐसी घटनाएं देखने को मिलती है कि किसी को निर्दोष होते हुए भी सजा हो गई है। हालांकि कभी-कभी ऐसा भी सुनने में आता है कि शख्स की जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा जेल में ही गुजर जाए और फिर ढलती उम्र में वो बेगुनाह निकले। ऐसा ही एक घटना अमेरिका के फ्लोरिडा से प्रकाश में आई है।
यहां एक युवक को ऐसे जुर्म के लिए अपनी जवानी के 37 साल गुजारने पड़े, जो उसने किया ही नहीं था। फ्लोरिडा का Robert DuBoise जब जेल गया था तो 18 साल का था और 37 वर्ष बाद जब वो सन् 2020 में जेल से बाहर आया तो जीवन का एक अहम हिस्सा जेल में ही बेवजह खर्च हो गया। अब उसे क्षतिपूर्ति के तौर पर 1.4 करोड़ डॉलर (116 करोड़ रुपये) मिलेंगे। युवक इस वक्त 59 साल का है।
ऐसे साबित हुई बेगुनाही
दरअसल, युवक को सेक्सुअल असॉल्ट और मर्डर के झूठे आरोप में 37 साल जेल में गुजारने पड़े। जब ये जुर्म हुआ था तो रॉबर्ट 18 वर्ष का था। रॉबर्ट को टेम्पा रेस्टोरेंट में अपनी वर्क शिफ्ट खत्म कर घर जा रही 19 साल की लड़की की हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी। तत्पश्चात, उनकी सजा को घटाकर उम्र कैद कर दिया गया। फिर सन् 2018 में एक संस्था की सहायता से प्रॉसिक्यूटर्स इस मामले को फिर से खोलने पर राजी हो गए। डीएनए टेस्टिंग से पता चला कि इस केस में कोई और दो शख्स थे। फिर सन् 2020 में युवक को रिहा कर दिया गया।
--Advertisement--