दिल्ली में और गहरा सकता है जल संकट, पंजाब से जल आपूर्ति पर लगने वाली है रोक

img

नई दिल्ली॥ पीने के पानी की समस्या से जूझ रही दिल्ली के लिए एक और बुरी खबर आ रही है। आने वाले समय में एक महीने के लिए भाखड़ा बांध से दिल्ली के लिए आने वाले नहर को एक माह के लिए बंद किए जाने पर विचार चल रहा है। इस वजह से दिल्ली में पानी का संकट और गहरा सकता है। ये बात दिल्ली के जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को ट्वीट कर कही।

Water crisis jal sankat

दिल्ली के जल मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि ‘भाखड़ा से जो नहर दिल्ली आ रही है, उसे बंद किया जाएगा। उसमें लगभग 25 प्रतिशत की कटौती हो सकती है। अभी पंजाब सरकार से बात की जा रही है।’ उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो पीने का पानी आता है, उसमें कमी होने से दिल्लीवासियों को समस्याएं काफी बढ़ेंगी। दिल्ली सरकार ने एक टीम को पंजाब में बातचीत के लिए भेजा है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे में दिल्ली की आपूर्ति में जो पानी घटा है, उसको ध्यान में रखते हुए सभी को पर्याप्त पानी की व्यवस्था कराने का इंतजाम किया जाएगा।

सप्लाई बाधित होने से दिल्ली में पड़ने वाले प्रभाव पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगर पानी की कटौती हुई, तो पूरी दिल्ली की सप्लाई बाधित होगी। वहीं, लुटियंस जोन में पड़ने वाले इसके प्रभाव के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि पानी ऐसी ज़रूरत है जिसमें कमी नहीं की जा सकती। ऐसे में पानी की उपलब्धता कम होने की स्थिति में इसकी आपूर्ति को पूरी दिल्ली में बराबर तरह से बांटने को लेकर काम किया जाएगा।

आपको बता दें कि बीते दो दिनों से दिल्ली के कई इलाकों में पानी सप्लाई बाधित है। खासकर पूर्वी दिल्ली में कई जगह पानी की खासी किल्लत देखने को मिली। यह नहीं आपूर्ति के लिए कई जगह टैंकर भी नहीं पहुंच पाए, जिससे लोगों ज्यादा कीमत पर पानी के गैलन खरीदने पड़े।

 

Related News