Water crisis: 10 साल से पानी को तरस रह लोग, अब खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

img

झांसी। स्मार्ट सिटी बन चुकी झांसी के कई इलाकों में रह रहे लोग आज भी पानी के तरस रहे हैं। यहां वार्ड नं 19 के बगला घाट इलाके में तो पिछले 10 वर्षों से पानी की सप्लाई नहीं पहुंच सकी है। यहां इस मोहल्ले के लोगों के लिए एक मात्र नल है। इस नल से पानी भरने के लिए मोहल्ले के लोगों को हर सुबह जद्दोजहद करनी पड़ती है और घंटों लाइन लगनी पड़ती। कई बार तो हालात ऐसे हो जाते हैं कि कई बार तो इस नल से भी पानी नहीं आता है। ऐसे में उन्हें सरकारी हैंड पंप से पानी भरना पड़ता है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि लोग यहां पानी के लिए 10 साल से परेशान हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद अभी तक जो समस्या को कोई हल नहीं निकाला गया। बगला घाट में ही रहने वाली एक महिला ने बताया कि रोज सुबह 2 घंटे तो पानी भरने में ही चले जाते हैं। हर दिन कम से कम 20 डिब्बे भरने पड़ते हैं। सुबह के समय पूरा परिवार इसी काम में लग जाता है।

लोगों का कहना है कि जल निगम ने बगला घाट इलाके को पानी सप्लाई करने वाली पाइप लाइन को डाइवर्ट करके किसी दूसरे इलाके में जोड़ दिया था। यही वजह है कि यहां पानी नहीं पहुंच सका है। उनका कहना है कि यहां पानी तो 10 साल से पहुंचा नहीं लेकिन पानी का बिल हर महीने आता है। इलाके के लोगों ने इस मामले में कोर्ट में केस भी दायर कर रखा है।

Related News