Water Crisis: भीषण सूखे ने बढ़ाई इस देश की मुसीबत, कई देशों में गहराया जल संकट

img

वाशिंगटन। अमेरिका में पड़ रहे ऐतिहासिक सूखे की वजह से कुछ राज्यों और मेक्सिको को दी जाने वाली पानी (Water Crisis) की आपूर्ति में कटौती कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि ये निर्णय यहां कि कोलोराडो नदी में पानी की कमी के चलते लिया गया है। AFP के अनुसार औसत से कम वर्षा होने के कारण से पश्चिमी अमेरिका की जीवनरेखा मानी जाने वाली कोलोराडो नदी में पानी का जलस्तर तेजी से कम हुआ है। वहीं अमेरिकी सरकार के निर्देशों के बाद भी अब तक नदी पर निर्भर राज्य अपने इस्तेमाल के कटौती करने की योजना पर सहमत नहीं हुए हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी आंतरिक विभाग में जल और विज्ञान की सहायक सचिव तान्या ट्रुजिलो ने नदी के घटते जलस्तर को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि राज्यों को अब नदियों पर अपनी निर्भरता को ध्यान में रखते हुए पानी के कम उपयोग के उपाय तलाशने होंगे।  आपको बता दें कि अमेरिका में पड़ रहे सूखे की वजह से कई राज्यों में पानी का संकट (Water Crisis) उत्पन्न हो गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पानी संकट के बीच अब कोलोराडो नदी से एरिज़ोना राज्य का आवंटन 2023 में 21 फीसदी तक कम हो जाएगा जबकि नेवादा को आठ और मेक्सिको के आवंटन में सात प्रतिशत की कमी आएगी।

हालांकि इस कटौती से नदी के पानी का सबसे बड़ा उपयोगकर्ता और पश्चिमी राज्यों में सबसे अधिक आबादी वाला राज्य कैलिफोर्निया बिलकुल भी प्रभावित नहीं होगा। आपको बता दें कि अमेरिका की जीवनरेखा मानी वाली कोलोराडो नदी रॉकी पर्वत से निकलती है और कोलोराडो, यूटा, एरिज़ोना, नेवादा, कैलिफ़ोर्निया और उत्तरी मेक्सिको होते हुए कैलिफ़ोर्निया की खाड़ी में गिरती है लेकिन इस वर्ष बेहद कम वर्षा और बर्फ के अधिक न गिरने की वजह से नदी का जलस्तर (Water Crisis) बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

Murder: एक घर में छह शव मिलने से सनसनी, मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी

Neck And Shoulder Pain: कंधे और गर्दन के दर्द से छुटकारा दिलाते हैं ये घरेलू नुस्खे

Related News