Water Power Minister करेंगे डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के रक्तदान शिविर का उद्घाटन

img

लखनऊ। हृदय सम्राट आरके दत्त की पुण्य तिथि के अवसर पर 15 सितम्बर को डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण कार्यक्रम करेगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश के जल शक्ति मंत्री (Water Power Minister) स्वतंत्र देव सिंह करेंगे। यह जानकारी मण्डल अध्यक्ष इं. राजर्षि त्रिपाठी ने दी।

यह कार्यक्रम सुबह दस बजे डा. राममनोहर लोहिया, ट्राजिट हास्टल,सिचाई विभाग रायबरेली रोड  पर होगा। कार्यक्रम में प्रणम्य अतिथि इं. हेमेन्द्र प्रताप सिंह संस्थापक सदस्य महासंघ, अति विशिष्ट अतिथि इं. सुधीर पॅवार अध्यक्ष अखिल भारतीय डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, इं. हरिकिशोर तिवारी अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, विशिष्ट अतिथि इं. राकेश त्यागी प्रदेश अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ और इं. जी.एन. सिंह महामंत्री डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ शामिल होगें। (Water Power Minister)

महासंघ के मण्डल सचिव प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि रक्तदान शिविर के अलावा महासंघ प्रतिवर्षोनुसार दरिन्द्र नारायण भोज और संगोष्ठी परिचर्चा का आयोजन भी कर रहा है। रक्तदान शिविर में पीजीआई, मेडिकल कालेज, श्यामा प्रसाद मुर्खजी सिविल चिक्तिसालय सहित पॉच ब्लड बैंक टीम मौजूद रहेगी। प्रदेश भर में महासंघ के सदस्य तीन हजार यूनिट रक्तदान करेंगे। जबकि लखनऊ में 400 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में एक कर्मचारी संगठन द्वारा एक दिन में तीन हजार रक्तदान का इतिहास डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने बनाया है। (Water Power Minister)

Pitru Paksha Shradh 2022: भगवान कृष्ण ने की थी उज्जैन के इस मंदिर की स्थापना, जानें पौराणिक कथा 

Fake loan app : अपने फोन से इन एप्स को तुरंत करें डिलीट, वरना हों जायेंगे ठगी का शिकार

Related News