पानी के भाव बिक रहा पेट्रोल-डीजल, 0.05 पैसे में यहां मिल रहा तेल

img

नई दिल्ली॥ ग्लोबल संकट के इस दौर में अर्थव्यवस्था डामा-डोल हो गई है। ऐसे में मोदी सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के साथ कुछ दिनों में कई राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैल्यू ऐडेड टैक्स मतलब वैट में बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की है। देश में ही तेल की दामों में उछाल देखने को मिल रही हो, लेकिन दुनिया के कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां इनके दाम बहुत कम हैं। चलिए जानते है कहां है क्या है।

वेनेजूएला – 1 लीटर पेट्रोल- 0.05 पैसे

सबसे सस्ता पेट्रोल दक्षिण अमेरिका के देश वेनेजूएला में हैं। भारत की तुलना में 71.21 रुपए सस्ता है।

ईरान- 1 लीटर पेट्रोल- 7.08 रुपए

सबसे सस्ते तेल में दूसरे स्थान पर ईरान है। ईरान में एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए लोगों को मात्र 7.08 रुपए में मिलता है। भारत की तुलना में ये 64.18 रुपये प्रति लीटर सस्ता है।

सूडान- 1 लीटर पेट्रोल- 10.51 रुपए

विश्व में तीसरे स्थान पर सूडान है। यहां पर प्रति लीटर पेट्रोल का भाव 10.51 रुपये है। जो हिंदुस्तान से 60.75 रुपए प्रति लीटर सस्ता है।

पढ़िए-कोरोना वैक्सीन पर इजरायल ने भारत से कही ये बात, हम ये इलाज सबको….

Related News