img

देशभर में त्योहारों के चलते एक प्रदेश से दूसरे राज्य में लोगों का आवागमन बहुत बढ़ गया है। जिसे देखते हुए भारतीय रेलवे स्पेशल रेलगाड़ियां चला रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और त्योहारी सीजन को देखते हुए बांद्रा टर्मिनस से बीकानेर और उधना से मुजफ्फरपुर के बीच विशेष किराए पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय़ लिया है।

बता दें, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इसके बारे में जानकारी दी।

विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों के साथ ही पश्चिम रेलवे कई गंतव्यों के लिए 30 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के कुल 380 फेरे चला रही है। इसके अलावा बढ़ी हुई यात्रियों की संख्या को पूरा करने के लिए 13 विशेष रेलों के फेरों को भी बढ़ाया जा सकता है। बता दें इन दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के साथ ही 1842 अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं। जिससे विशेषकर इस त्योहारी सीजन के दौरान लगभग साढ़े 6 लाख यात्रियों को लाभ मिलेगा।

आपको बता दे इस त्योहार को लेकर चलने वाली विशेष ट्रेनों की जानकारी इस प्रकार है। उधना से मुजफ्फरपुर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन हर शनिवार की रात 10:10 बजे पर उधना से चलकर सोमवार को 04:30 बजे पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह मुजफ्फरपुर से उधना स्पेशल हर सोमवार को 08:00 बजे मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन पांच बजे उधना पहुंचेगी और यह ट्रेन 13 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगी। 

--Advertisement--