हार तो मिली ही, अब MI के कप्तान हार्दिक पांड्या पर लगा 24 लाख जुर्माना

img

लखनऊ के विरूद्ध बीते कल को एकाना क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए भारतीय प्रीमियर लीग 2024 के 48वें मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति के कारण मुंबई इंडियस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर 24 लाख रुपए का फाइन लगाया गया है।

इंडियन प्रीमियर लीग की तरफ से आज जारी एक बयान में कहा गया, “चूंकि ये आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित मुंबई की टीम का सीजन का दूसरा जुर्म था, इसलिए हार्दिक पर 24 लाख रुपए का फाइन लगाया गया। इम्पैक्ट प्लेयर समेत प्लेइंग इलेवन के बाकी लोगों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपए या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 फीसद (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया।”

मुकाबले की बात करें तो इस मुकाबले में LSG ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया।

LSG ने मुकाबले में टॉस जीतकर मुंबई को पहले बैटिंग का न्योता दिया। मुंबई की टीम ईशान किशन (32), नेहल वढेरा (46) और टिम डेविड (नाबाद 35) की पारियों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन ही बना सकी।

जवाब में LSG ने 19.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

सुपर जाइंट्स के लिए मार्कस स्टायनिस ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 62 रन बनाए। स्टायनिस के साथ साथ कप्तान केएल राहुल ने 28 और निकोलस पूरन ने नाबाद 14 रन बनाए।

Related News