Weather Alert: फिर बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली और यूपी में हुई बारिश, गिरेगा पारा

img

नई दिल्ली। मौसम विभाग का कहना है कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के पहाड़ी हिस्सों साथ ही पंजाब, हरियाणा और दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में व्यापक बारिश होने के आसार हैं।

Weather Alert

आज से दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के मेरठ, बरेली, लखनऊ जैसे शहरों में भी बारिश शुरू हो गई है। इससे तापमान में गिरावट आ गई है। इस इलाकों में अभी ठंड बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान और आसपास के इलाकों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।

बताया जा रहा है कि 3 और 4 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके साथ ही 3 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में व आज और कल उत्तराखंड में अलग-अलग ओलावृष्टि होने के भी आसार हैं ।

मौसम विभाग के मुताबिक आज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है। इसके साथ ही शुक्रवार को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी भारी बारिश होने की संभावना है।

तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले शनिवार और रविवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है। अगले 24 घंटों में उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान में -3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और उसके बाद 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।

Related News